मिहिर शाह ने पब में दिखाई फर्जी ID,पिए शराब के 12 लार्ज पैग, फिर BMW में चला दूसरा राउंड
मुंबई:
BMW हिट एंड रन केस में एक बड़ा मामला सामने आया है. सूत्रों द्वारा एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 23 वर्षीय मिहिर शाह ने घटना के बाद 12 बड़े पैग व्हिस्की पी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर के समय आरोपी पूरी तरह से नशे में था. हालांकि, पुलिस ने ये कहा कि उसे एक्सीडेंट के बारे में पूरी जानकारी थी.
मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस में पुलिस ने दोनो आरोपियों मिहिर शाह और ड्राइवर राजऋषि को आज आमने सामने बैठाकर पूछताछ की और पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी गलती मानी.लेकिन ये भी कहा है कि महिला बंपर में फंसी थी वो उन्हें दिखी नहीं, आरोपी मिहिर शाह ने अपने किए पर अफ़सोस जताते हुए कहा कि उससे गलती हुई है. इस बीच जांच में कई और अहम जानकारियां सामने आईं हैं.
मिहिर शाह ने बार में दिखाया 27 की उम्र का पहचान पत्र
शाह और उसके दोस्तों का डिटेल्स उस बार से ली गई है, जहां उन्होंने कथित तौर पर शराब पी थी. शाह के तीन दोस्त 30 साल से अधिक उम्र के थे, और रिकॉर्ड से पता चलता है कि शाह 23 साल का है. मगर बार का दावा है कि शाह ने अपनी उम्र 27 वर्ष दिखाने वाला पहचान पत्र उन्हें दिखाया था.