News

मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले?


Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार (17 जून, 2024) की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. 

अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”

पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार को सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.  उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें हैं. अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के समीप एक मालगाड़ी से टकरा गई. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *