Sports

महाकुंभ वाली मोनालिसा की बहन भी है गजब की खूबसूरत, फोटोज वायरल हुईं तो लोग बोले ये ज्यादा सुंदर है


महाकुंभ वाली मोनालिसा की बहन भी है गजब की खूबसूरत, फोटोज वायरल हुईं तो लोग बोले ये ज्यादा सुंदर है

मोनालिसा की बहन भी बनी सोशल मीडिया सेंसेशन


नई दिल्ली:

महाकुंभ 2025 श्रद्धालुओं के लिए तो एक खास मौका रहा ही. साथ ही साथ एक लड़की के लिए भी बहुत खास और जिंदगी बदलने वाला मौका बन गया. ये लड़की है मोनालिसा जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुईं कि ये रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. इस नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन पेज बन गए और कुंभ पहुंच रहे लोग मोनालिसा के साथ तस्वीर खिंचवाने के मौके की चाहत के चलते उसकी खोज में निकलने लगे. फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ से मोनालिसा और उनका परिवार इतना परेशान हुआ कि उन्होंने मोना को घर भेज दिया. मोना वहां से तो चली गईं लेकिन कामयाबी उनका पता पूछते हुए घर तक पहुंच गई. फिल्म मेकर सनोज मिश्रा उनके घर तक पहुंचे और फिल्म ऑफर की. अब मोनालिसा तो ‘द डायरीज ऑफ मणिपुर’  की हीरोइन बन गईं इस बीच उनकी बहन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आने लगी हैं. 

बहन इशिका के साथ मोनालिसा

बहन इशिका के साथ मोनालिसा

कौन है मोनालिसा की बहन ?

मोनालिसा की बहन का इशिका है और वो भी अपनी बहन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. इशिका भी अपनी नैचुरल ब्यूटी से लोगों का दिल जीत रही हैं. नेटिजन्स इन भोसले सिस्टर्स की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे. अगर आप फीचर्स की बात करें तो इशिका के फीचर्स भी काफी शार्प हैं और उनके चेहरे में एक अट्रैक्शन है जो देखनेवालों को मोहित करता है.

इशिका की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.

इशिका की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.

मोनालिसा ने मां को दी सोने की चेन

कुछ दिन पहले मोनालिसा ने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मोनालिसा अपनी मां को चेन पहनाती नजर आई थीं. मोनालिसा का मां के लिए तोहफा लाना इंटरनेट यूजर्स को बहुत इंप्रेस कर गया और लोगों ने उनके संस्कारों की तारीफ की.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *