News

महाकुंभ में आईं इटली की युवतियों ने योगी आदित्यनाथ को सुनाया ‘शिव तांडव’, CM बोले- बहुत खूूब, देखें वीडियो


संगम नगरी में हो रहे महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच प्रयागराज महाकुंभ से लौटी इटली की महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकता की. इस दौरान उन्होने सीएम योगी के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया. इस पर सीएम ने कहा, “बहुत खूूब.”

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इटली में ध्यान और योग सेंटर प्रशिक्षक माही गुरुजी ने अपने अनुयायियों के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की.

राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को सुबह 8 बजे तक 1.7 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री महाकुंभ मेले में आए. खराब मौसम की स्थिति का तीर्थयात्रियों का आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक 18 जनवरी 2025 तक 77.2 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री संगम त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं.

आने वाले दिनों में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि चार प्रमुख शाही स्नान अभी बाकी है. महाकुंभ में अगले प्रमुख स्नान की तारीख, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी, और 26 फरवरी है. 

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है..)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *