‘मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी के विरोधी’, गिरिराज सिंह ने ये क्या कह दिया
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं पर जोरदार हमला किया है. सोमवार (30 सितंबर 2024) को अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय में गिरिराज सिंह ने कहा, लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी के विरोधी हैं… इसी वजह से वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. मैं मल्लिकार्जुन खरगे साहब को कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी अभी 100 साल जिएंगे और तब तक राहुल गांधी बूढ़े हो जाएंगे. नरेंद्र मोदी जनता के दिल से जुड़े हुए हैं और जनता भी उन्हें दिलो जान से प्यार करती है, इसलिए लगता है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का सपना सपना ही रह जाएगा.