मध्य प्रदेश पहुंचे अमित शाह, भोपाल में बीजेपी की बैठक में लिया हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की एक अहम बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम यहां मध्यप्रदेश पहुंचे. यह बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में जारी है और इसमें कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. भाजपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. भाजपा सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के लिए भाजपा प्रभारी नियुक्त किए गए केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे हैं.
यह बैठक इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है. सूत्रों ने बताया कि बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महासचिव शिव प्रकाश और मप्र-छत्तीसगढ़ प्रभारी अजय जामवाल भी बैठक में मौजूद हैं. सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सिंधिया, तोमर, पटेल और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों ने हवाईअड्डे पर पहुंचने पर शाह का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-