News

भारतीय विदेश सचिव करेंगे चीन का दौरा, जिनपिंग के विदेश मंत्री संग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे विक्रम मिस्री


भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी चीन दौरे पर जाएंगे. ये दौरा 26-27 जनवरी होगा. वहां बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे. कज़ान में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाक़ात के बाद दोनों देशों के SRs की मीटिंग बीजिंग में हुई थी. उसके बाद भारत के विदेश सचिव अब बीजिंग दौरे पर जा रहे हैं. 

यह यात्रा नई दिल्ली और बीजिंग की ओर से दो पड़ोसी देशों के बीच तनाव को कम करने के हालिया प्रयासों के बाद हो रही है. इस दौरे से एक महीने पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से चीन में मुलाकात की थी और सीमा विवाद के समाधान के लिए उचित और तर्कसंगत मसौदे की मांग करते हुए भारत-चीन संबंधों को प्रभावी बनाए रखने पर जोर दिया था.

पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से की थी मुलाकात

पिछले साल अक्टूबर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के कज़ान में ब्रिक्स समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. यह बैठक ऐसे समय में हुई थी जब दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ गश्त को फिर से शुरू करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने का फैसला लिया था.

यह गश्त व्यवस्था चार साल बाद गालवान घाटी में हुई झड़प के बाद आई है, जिससे इस क्षेत्र में तनाव कम होने का संकेत मिलता है, जहां दोनों देशों ने हजारों सैनिकों को तैनात कर रखा था. इस समझौते के नतीजे के तौर पर भारतीय सेना ने डेमचोक और डेपसांग में पुराने गश्ती स्टेशनों तक गश्त फिर से शुरू की है.

ये भी पढ़ें:

अमेरिका ने दी चेतावनी तो रूस बोला- ‘ट्रंप के बयानों में कुछ भी नया नहीं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *