News

ब्रेड ऑमलेट से लेकर चूरमा तक नीरज चोपड़ा को खाने में पसंद हैं ये चीजें, जानिए उनका Fitness Secret



बुडापेस्ट 2023 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचते हुए नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत को गौरव से भर दिया है. इसके पहले नीरज चोपड़ा साल 2020 में टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे. भारत का नाम इतिहास के पन्नों में लिखने के बाद से ही लोगों के मन में उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक्ता बढ़ गई है. उनके फैंस उनकी लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उनकी लाइफस्टाइल से लेकर उनकी फिटनेस और उनकी डाइट तक के बारे में फैंस जानना चाहते हैं. हाल ही में सामने आए ईएसपीएन के साथ एक इंटरव्यू में नीरज ने बताया कि उन्हें फास्ट फूड में गोल गप्पे खाना बहुत पसंद है और यह सभी एथलीटों के लिए एक सेफ ऑप्शन है.

शिल्पा शेट्टी संडे फूड बिंज में लिए स्वीट डिश के मजे, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

नीरज चोपड़ा ने कहा, ”मुझे लगता है कि गोल गप्पे खाने में कोई नुकसान नहीं है. इसमें ज्यादातर पानी होता है और आपके पेट का ज्यादातर हिस्सा पानी से भर जाता है. पापड़ी काफी बड़ी है लेकिन आटे की मात्रा बहुत कम है. यह अधिकतर पानी है जो आपके अंदर जा रहा है. इसमें कुछ मात्रा में मसाला है लेकिन यह अलग बात है.” उन्होंने यह भी कहा कि गोलगप्पे में आटे की मात्रा एक-दो रोटियों के समान होती है. “भले ही आपको लगता है कि आप बहुत ज्यादा खा रहे हैं, लेकिन आपके पेट में ज्यादा मात्रा में पानी जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, बेशक मैं आपको इन्हें रोज खाने की सलाह नहीं दूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि एक एथलीट के लिए कभी-कभार कुछ गोल गप्पे खाना ठीक है”.

यहां देखें वीडियो

टूर्नामेंट के दौरान अपने विशिष्ट भोजन के बारे में बात करते हुए, नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया कि वो फैट से भरे हुए खाने को खाना नहीं पसंद करते हैं और ज्यादातर सलाद या फल खाते हैं. उन्होंने बताया कि, “मैच के दिनों में, मैं ऐसी कोई भी चीज़ खाना पसंद नहीं करता जिसमें बहुत ज्यादा फैट हो. मैं सलाद या फल जैसी चीजें खाना पसंद करता हूं. इसके अलावा मुझे ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट और अंडे जैसी चीजें खाना भी पसंद है.

क्या आप जानना चाहते हैं कि नीरज चोपड़ा सबसे ज़्यादा क्या खाते हैं? ख़ैर, इसमें कुछ भी फैंसी नहीं है. उन्हें ब्रेड और ऑमलेट का सिंपल सा कॉम्बो बहुत पसंद है. एक अनऑफिशियल कमेंट के साथ, उन्होंने शेयर किया, “मैं हफ्ते में किसी भी समय ब्रेड और ऑमलेट खा सकता हूं. मैं संभवतः इसे किसी भी दूसरी चीज़ से ज्यादा बार खाता हूँ.”

मलाइका अरोड़ा की मां ने ओणम पर तैयार किया टेस्टी खाना, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी- यहां देखें पिक्स

हमारी ही तरह, स्टार एथलीट को भी चीट डे पर मिठाइयाँ खाने को मिलती हैं. हालांकि वो नॉर्मल डेज में मीठी चीजों से दूरी बनाए रहते हैं, लेकिन जीत का स्वाद मीठे के बिना अधूरा रहता है. अब जब बात मीठे की आ रही है तो फिर घर पर बने चूरमे से बेहतर और क्या हो सकता है. नीरज ने बताया, “अगर जीतने के बाद मैं चीट करना चाहता हूं, तो मैं कुछ मीठा खाऊंगा. मैं आम तौर पर मिठाइयों की मात्रा को सीमित कर देता हूं, इसलिए जब मुझे चीट डे पर इनको खाने का मौका मिलता है, तो मैं आमतौर पर बहुत सारी मिठाइयां खाता हूं. मुझे इसकी भी परवाह नहीं है कि वो किस तरह की मिठाइयां हैं. मुझे वास्तव में घर का बना ताजा चूरमा (चीनी और घी के साथ कुचली हुई रोटी) पसंद है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *