‘ब्रिटेन में अलगाववादियों को मिला उत्पात मचाने का लाइसेंस’, एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भारत की दो टूक
S Jaishankar Security Breach: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरिशस दौरे की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक पर भी बयान दिया. लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी के सामने आकर खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यूके में जो अलगाववादी तत्व रह रहे हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें लाइसेंस दे दिया गया है.
विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक को पहले भी इस तरह की हो चुकी घटनाओं से जुड़ा बड़ा संदर्भ बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कहा कि हमारी वैध राजनयिक गतिविधियों में बाधा डालने के उद्देश्य से यह उनकी (खालिस्तानी) धमकियों, डराने वाली घटनाओं और अन्य कार्रवाईयों के प्रति ब्रिटेन की उदासीनता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है, इन ताकतों को ब्रिटेन में धमकियां और अन्य काम करने के लिए लाइसेंस मिला है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “ये हमारे राजनयिक कार्य में बाधा डालने का प्रयास करते हैं. यूके इन घटनाओं के दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाई करे. हमने इस मामले पर ब्रिटेन के विदेश कार्यालय का ओर से जारी बयान पर गौर किया है.”
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)