बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के घर में चोरी, यूपी पुलिस जांच में जुटी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के लखनऊ स्थिति आवास पर चोरी का मामला सामने आया है. उनका ये आवास लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 21 में स्थित है. बीजेपी नेता का निजी आवास थाना गाजीपुर रिंग रोड चौकी से 200 मीटर की दूरी पर है.
चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी नॉर्थ मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की भी टीम मौके पर पहुंची. थाना गाजीपुर क्षेत्र में आए दिन घटनाएं हो रही हैं और चोरों के हौसले बुलंद हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच कर रही है.