बिहार के गया जा रही महाबोधि एक्सप्रेस पर प्रयागराज में पथराव, कई यात्री घायल
प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव. (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव (Prayagraj Train Stone Pelting) होने की खबर सामने आई है. दिल्ली से बिहार के गया जा रही ट्रेन पर प्रयागराज से कुछ ही दूरी पर पथराव किया गया यह घटना सोमवार रात 9 बजे हुई. यमुना ब्रिज के पास अराजक तत्वों ने ट्रेन पर जमकर पत्थर बरसाए. इस घटना में कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. ट्रेन पर जैसे ही पथराव हुआ, यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आरपीएफ की सूचना के बाद मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन रोककर घायलों का इलाज किया गया. पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पत्थरबाजी के बाद ट्रेन में चीख-पुकार
सोमवार रात को 9 बजे के करीब महाबोधि एक्सप्रेस गया के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उससे पहले ही उस पर पथराव कर दिया गया.जानकारी के मुताबिक अराजक तत्वों ने ट्रेन पर 50 के करीब पत्थर फेंके. कई पत्थर ट्रेन की खिड़की से भीतर चले गए. इस घटना के बाद ट्रेन के भीतर चीख-पुकार मच गई. सीआरपीएफ जवानों के मोर्चा संभालते ही अराजक तत्व वहां से फरार हो गए.
3 संदिग्ध हिरासत में
महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना मिलने के बाद प्रयागराज जंक्शन से RPF के उप निरीक्षक एसपी सरोज भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रेन तब तक वहां से जा चुकी थी. आरपीएफ की टीम ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. ट्रेन को मीरजापुर स्टेशन पर रोककर घायलों के बयान दर्ज कर उनका इलाज कराया गया.