बिहार एसटीईटी आंसर-की चैलेंज विंडो खुली, ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए मिलेंगे चार दिन
नई दिल्ली:
Bihar STET 2024 Answer key Challenge Window: बिहार विद्यालय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज, 17 जुलाई को बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आंसर-की चैलेंज विंडो खोल दी है. जो उम्मीदवार बिहार एसटीईटी 2024 आंसर-की से से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonlin.com पर जाकर इसे चुनौती दे सकते हैं. बीएसईबी एसटीईटी 2024 आंसर-की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जन्म तिथि और परीक्षा तिथि का चयन करना होगा. बिहार एसटीईटी 2024 आंसर की चैलेंज विंडो 20 जुलाई तक खुली रहेगी यानी उम्मीदवारों को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए मात्र चार दिन मिलेंगे.
बिहार एसटीईटी 2024 आंसर-की को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपये का शुल्क देना होगा. बिहार STET 2024 अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा. गलत उत्तर या अनुत्तरित प्रश्नों के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे.
सितंबर में फेज की परीक्षा
बिहार एसटीईटी 2024 फेज 2 परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. परीक्षा 10 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक चलेगी. हालांकि अभी तक फेज 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं. बिहार एसटीईटी 2024 फेज 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई 2024 से शुरू होंगे, जो 11 अगस्त 2024 तक चलेंगे.
NIOS ऑन डिमांड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 16 जुलाई से
बिहार एसटीईटी 2024 आंसर-की चैलेंज कैसे करें (How to raise objections)
-
उम्मीदवार बिहार STET 2024 आंसर-की को चैलेंज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
-
होम पेज पर “Click here for Objection STET 2024” लिंक पर क्लिक करें.
-
अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-
बिहार STET 2024 आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
-
चुनौती देने के लिए प्रश्नों का चयन करें और भुगतान करें.