बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शरद पवार भड़के, कहा- ‘जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए…’
Baba Siddique Shot Dead: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में सरेराह हुई हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के जिम्मेदार लोगों को इस्तीफा दे देना चाहिए.
एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ”प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की खबर दुखद है. अगर गृह मंत्री और शासक राज्य को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. इसकी न सिर्फ जांच करने की जरूरत है बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सत्ता में बैठे लोगों को पद छोड़ने की भी जरूरत है. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.”