बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरी MP की जनता, इन जिलों में हुआ प्रदर्शन
<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश में आक्रोश है. उज्जैन, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, धार समेत अन्य जिलों में हजारों की भीड़ सड़क पर उतरी. अलग-अलग हिंदूवादी संगठनों की अगुवाई में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथों में भगवा झंडा और तख्ती लेकर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की घटना का विरोध किया.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रदर्शनकारी समीर चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का वीडियो वायरल हो रहा है. वीभत्स तस्वीर मानवता को शर्मसार करने वाली है. आंदोलन को हिंदूवादी नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन दिया. उज्जैन के पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि हिंदू समाज का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. महिलाओं ने भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर उपद्रवियों को बचाने का आरोप लगाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मामला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बांग्लादेश सरकार से उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. हजारों लोगों के सड़क पर उतरने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई. उज्जैन, इंदौर, भोपाल समेत कई शहरों की पुलिस यातायात को सामान्य करने में जूझती नजर आयी. जाम में लोगों के वाहन फंसे रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उज्जैन, इंदौर, भोपाल की सड़क पर हजारों की भीड़</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन के जरिए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की अपील की गई. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हमले, हत्या, लूट, आगजनी और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अमानवीय अत्याचार पर रदुनिया का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. दुनिया की चुप्पी पर भी उन्होंने सवाल उठाए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP: दो महीने में महिला ने की दूसरी शादी, पहला पति छोड़ने को तैयार नहीं, पुलिस भी हैरान" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/balaghat-wife-court-marriage-without-taking-divorce-from-first-husband-ann-2836281" target="_self">MP: दो महीने में महिला ने की दूसरी शादी, पहला पति छोड़ने को तैयार नहीं, पुलिस भी हैरान</a></strong></p>
Source link