‘बहस से भाग रहे हैं पीएम मोदी’, संसद में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने और क्या कहा?
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि पीएम इस मामले पर बहस से भाग रहे है. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, “13 दिसंबर को लोकसभा में घटना पर प्रधानमंत्री ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि इस मामले पर बहस की नहीं, जांच की जरूरत है और जांच चल रही है.”
जयराम रमेश ने कहा कि 13 दिसंबर को जो हुआ और जिस तरह से हुआ, उसे लेकर इंडिया अलायंस की सभी पार्टियां गृह मंत्री के बयान की मांग कर रही हैं और यह मांग आगे भी जारी रहेगी.
प्रधानमंत्री मामले में बहस से भाग रहे हैं.
उन्होंने कहा, “13 दिसंबर को लोकसभा में घुसने वाले आरोपियों को प्रवेश दिलाने में मदद करने वाले मैसूर के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की भूमिका पर सवाल उठाए जाएंगे.”