Sports

बचपन में इस एक्ट्रेस ने झेले थे बहुत दर्द, पिता के छोड़कर जाने के बाद छोड़ी पढ़ाई, फिल्मों में रखा कदम तो बन गईं सुपरस्टार, पहचाना



अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाली, अपनी स्माइल से लाखों लोगों का दिल धड़काने वाली इस एक्ट्रेस को आपने पहचाना. इनकी मुस्कान के पीछे के दर्द के बारे में किसी को नहीं पता था. एक्ट्रेस के चेहरे पर जितनी स्माइल रहती थी उसके पीछे उतना ही दर्द था. इनका बचपन बहुत ही मुश्किल में बीता था. ये एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं लेकिन मजबूरी ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया. घर की खराब हालत की वजह से उन्हें एक्ट्रेस बनना पड़ा था. अगर अब भी आप न पहचान पाए तो आपको बता दें कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं रेखा हैं.

एक्ट्रेस जितनी लग्जीरियस लाइफ जीती हैं उन्होंने उतनी ही कठिनाइयां जिंदगी में झेली हैं. अपने बचपन के बारे में रेखा ने खुद खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि मैं काफी छोटी थी जब मेरे पिता हमे छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद उन्हें परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी.

मां को थी जुए की लत

रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा की मां को जुए की लत लगी हुई थी. जिसके बाद उनका परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया था. पेट पालने के लिए रेखा को पढ़ाई छोड़कर काम करने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ा था. उन्हें एक्टिंग की तरफ जाना पड़ा था जबकि रेखा एक्ट्रेस नहीं एयर हॉस्टेस बनना चाहती थीं ताकि वो पूरी दुनिया की सैर कर सकें.

मां के हैं बेहद करीब

रेखा अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं. उनकी मां के साथ एक बचपन की फोटो है. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें रेखा मुश्किल से 1-2 साल की होंगी और उन्हें उनकी मां ने गोद में पकड़ा हुआ है. दोनों मां-बेटी ने बिंदी भी लगाई हुई है. रेखा की इस बचपन की फोटो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *