News

‘फिर मिलकर काम करने के लिए तत्पर’, PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई


Donald Trump Oath taking Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में दोबारा शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा है कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए बहुत बहुत बधाई. पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह एक बार फिर उनके साथ मिलकर काम करने और दोनों देशों को लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर हैं. 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक उद्घाटन पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

पीएम मोदी के दूत बनकर पहुंचे एस जयशंकर

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है, जिसे लेकर एस जयशंकर पहुंचे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में सरकार के प्रमुख के रूप में दूत भेजे जाते हैं.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी हुए समारोह में शामिल 

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंची हैं, जिन्हे प्रमुख स्थान दिया जाएगा. समारोह में भाग लेने वाले भारतीय व्यापार जगत से पुणे स्थित रियल एस्टेट फर्म कुंदन स्पेस के प्रबंध निदेशक आशीष जैन भी शामिल हुए हैं. इसी के साथ साथ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- ‘ड्रग्स तश्कर आतंकी घोषित होंगे, अवैध अप्रवासियों को बाहर करेंगे’, राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए ये बड़े फैसले





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *