Sports

प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी के लिए पहुंचीं मुंबई, पैपराजी को कुछ यूं किया हाय-हेलो


प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी के लिए पहुंचीं मुंबई, पैपराजी को कुछ यूं किया हाय-हेलो

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी का सेलिब्रेशन शुरू


नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत में महेश बाबू के साथ अपनी आने वाली फिल्म SSMB29 पर काम कर रही हैं. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद एक्ट्रेस ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए शूटिंग से कुछ समय के लिए छुट्टी ले ली. 2 फरवरी को प्रियंका चोपड़ा को मुंबई लौटते समय एयरपोर्ट पर देखा गया. पैप्स के शेयर किए गए एक वीडियो में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय दूर से क्लिक किया गया था. 

एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ पैप्स का बड़े ही प्यार से ग्रीट किया और उनके लिए पोज दिया. देसी गर्ल खाड़ी में वापस आकर बहुत खुश दिखीं और जाने से पहले उन्होंने खुशी से फोटोग्राफर्स को हाथ हिलाया. अपने हालिया आउटिंग के लिए पीसी ने ऑल-व्हाइट आउटफिट में कैजुअल लुक दिखाया. उन्होंने मैचिंग शॉर्ट्स के साथ एक सफेद ब्रालेट और उसके ऊपर एक श्रग चुना. 

कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस को हैदराबाद एयरपोर्ट से मुंबई जाते हुए देखा गया था. यहां वह अपने भाई की शादी के लिए जा रही थीं. एक्ट्रेस फिलहाल महेश बाबू के साथ अपनी आगामी फिल्म SSMB29 की शूटिंग में बिजी हैं. इसे एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म तीनों के बीच पहली बार कोलैब करने वाली है और इसने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. प्रोजेक्ट पर विचार करने वाले विकास के करीबी एक सोर्स ने हमारे साथ शेयर किया था कि यह फिल्म प्रियंका के लिए एक अलग तरह का प्रोजेक्ट होगा.

अप्रैल 2025 में इसका प्रोडक्शन शुरू होने वाला है और 2026 के आखिर तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. इस टाइमलाइन को देखते हुए फिल्म 2027 या 2029 में रिलीज होगी. दूसरी तरफ प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी मंगेतर नीलम उपाध्याय ने पिछले साल अगस्त में रजिस्ट्री समारोह और सगाई पार्टी सहित अपनी शादी से पहले के जश्न मनाए. इस खास कार्यक्रम में प्रियंका और दूसरे लोगों सहित कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. इस इंटिमेट सेरेमनी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *