प्रवेश वर्मा के घर के बाहर क्यों लगी महिलाओं की भीड़? अरविंद केजरीवाल ने पैसे बांटने के लगाए थे आरोप
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर के पिछले दरवाजे पर महिलाओं की भीड़ लगी है. महिलाएं जो अंदर से बाहर आ रही हैं. बाहर आने वाली महिलाओं के हाथ में एक कार्ड है. जिस पर लिखा है कि मासिक लाड़ली योजना 1100 रुपये. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद 2500 रूपये दिए जाएंगे. उसके लिए कमल के निशान का बटन दबाना होगा.
दरअसल, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर के बाहर आने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि 1100 रुपये मिल रहे हैं. वही लेने आई थी.
पूर्व सीएम ने लगाए थे पैसा बांटने के आरोप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में बीजेपी नेता व पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पर पैसा बांटने का आरोप लगा था. उन्होंने कहा था कि BJP पैसा बांट रही है. महिलाओं से ये भी कहा जा रहा है कि BJP को वोट देना है.
प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाओं का लाइन लगे होने के बाद मौके पहुंच गई है. बताया गया है कि पुलिस महिलाओं को हटा रही है.
ये भी पढ़ें: CM आतिशी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ता चाहतीं अलका लांबा, जानें- क्या है वजह, किन-किन सीटों पर अटकी कांग्रेस की बात