प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई सूरज रेवन्ना के खिलाफ समलैंगिक उत्पीड़न का मामला दर्ज
हासन जिले के होलेनारसीपुरा में सूरज रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
नई दिल्ली:
कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधान परिषद सदस्य (MLC) और प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के बड़े भाई सूरज रेवन्ना (Sooraj Revanna) के खिलाफ एक शख्स ने समलैंगिक उत्पीड़न (homosexual harassment) का मामला दर्ज कराया है. शख्स के खिलाफ सूरज रेवन्ना ने एक्सटोर्शन का मामला शुक्रवार को दर्ज कराया था.
जनता दल सेक्युलर के एमएलसी सूरज रेवन्ना के खिलाफ शनिवार को हासन जिले के होलेनारसीपुरा ग्रामीण थाने में 27 साल के एक युवक ने समलैंगिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सूरज रेवन्ना के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 342, 506 आर 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय चेतन के एस ने पुलिस में शिकायत की थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एचडी रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना (37) ने 16 जून की शाम को होलेनरसीपुरा तालुका के घन्नीकाडा में स्थित अपने फार्महाउस में उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर होलेनरसीपुरा में शनिवार को देर शाम जेडीएस के एमएलसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
(इनपुट भाषा से भी)