Sports

पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंका… बेगूसराय में दो भाइयों को इतनी बेरहमी से मारा कि देखकर कांप जाएगी रूह



बिहार के बेगूसराय में दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनकी लाशें खेत में पड़ी मिलीं, जिनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और शव पॉलिथीन में पैक थे. यह घटना बरौनी थाना क्षेत्र के अमरपुर खेत में हुई है. पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र चमन कुमार  के रूप में की गई है.

सोमवार शाम करीब 5 बजे कुछ मजदूर जब गेहूं काटने के लिए खेत में गए, तो उन्होंने दो पॉलिथीन में पैक किए हुए शव देखे. आशंका है कि दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा गया और फिर उनके हाथ-पैर बांधकर शवों को पॉलिथीन में पैक कर दिया गया. इसके बाद शवों को अर्ध निर्मित वास्तु विहार के पीछे खेत में फेंक दिया गया.

पीट- पीटकर हत्या करने की आशंका

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं .‌इस मामले में एसपी मनीष ने बताया कि दो युवक का शव खेत में बरामद किया गया है. दोनों की उम्र करीब 20-25 साल लग रहा है. दोनों की पीट- पीटकर हत्या करने की आशंका है. पॉलिथीन में पैक शव था. एफएसएल की टीम को बुलाई जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह दोनों डेड बॉडी बरौनी थाना क्षेत्र में मिला है.

देर रात शव की पहचान परिजनों ने किया मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र चमन कुमार  के रूप में की गई है.

परिजनों ने क्या कहा? 
मृतक के परिजन ने बताया कि विपिन चौधरी ने बेटे की इच्छा पर करीब 2 महीने पहले स्विफ्ट डिजायर कार खरीद कर दी थी. कल दिन में करीब 11:00 बजे आईटीआई का छात्र अमन अपने भाई इंटरमीडिएट के छात्र चमन के साथ स्विफ्ट डिजायर कार लेकर निकला. वहां से एक परिचित के यहां तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गया था. वहां गाड़ी लगाकर दोनों बाइक लेकर कुछ देर में आने की बात कह कर निकले. लेकिन घर नहीं लौटने पर घर के लोगों को लगा की गाड़ी लेकर कहीं भाड़ा में गया होगा. आज जब उक्त बाइक मलिक सुबह में घर पर आकर बताया कि दोनों भाई बाइक लेकर निकले हैं. लेकिन लौट कर नहीं आए तो इसके बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की सूचना दी थी. थाना को सूचना देने के साथ परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच आज देर शाम दो लाश मिलने की जानकारी हुई तो हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे तथा पहचान की.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *