पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बड़ी बहन का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
Ashok Gehlot Sister Vimla Devi Death: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी बहन विमला देवी कच्छवाहा का 90 साल की उम्र में मंगलवार शाम को लालसागर स्तिथ निवास स्थान पर निधन हो गया. विमल देवी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहीं थी. आज शाम को तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर घर पर जांच के लिए पहुंचे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अपनी बड़ी बहन विमला देवी से आत्मीय रिश्ता था. जब भी जोधपुर आते तो अपनी बड़ी बहन से मिलकर आशीर्वाद लेकर जाते थे. सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम अपनी बहन के साथ तस्वीर डाला करते थे.
कल सुबह जोधपुर पहुंचेंगे अशोक गहलोत
परिवार से जुड़े राजवीर कच्छवाहा ने बताया कि विमला देवी का निधन आज मंगलवार शाम को हो गया. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह दस बजे उनके निवास स्थान से माली समाज के रामबाग महामंदिर स्थित स्वर्ग आश्रम जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचेंगे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे.
बहन भाइयों में थीं सबसे बड़ी
गौरतलब हैं कि बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के चार बेटे और एक बेटी थीं. विमला देवी सबसे बड़ी बेटी थीं और उनके बाद कंवरसैन गहलोत, अग्रसेन गहलोत, अशोक गहलोत और विक्रम सिंह गहलोत हैं. बता दें कि विमला देवी के दो बेटे हैं, रणवीर सिंह कच्छवाहा और जसवंत सिंह कच्छवाहा.
ये भी पढ़ें