News

पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो, देखें किस तरह से जनता ने किया स्वागत


PM Modi Varanasi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (9 मार्च) को अपने दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल से सीधे उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे हैं, जो उनका संसदीय क्षेत्र भी है. पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचते ही रोडशो किया. इसका वीडियो सामने आया है. वाराणसी की जनता ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया. इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को असम और अरुणाचल प्रदेश का भी दौरा किया.

शेड्यूल के मुताबिक, पीएम मोदी का वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करने का कार्यक्रम निर्धारित है. 

एक महीने के भीतर पीएम मोदी ने तीसरी बार की पश्चिम बंगाल की यात्रा

पीएम मोदी शनिवार को उत्तरी पश्चिम बंगाल पहुंचे. इस महीने में यह उनकी तीसरी पश्चिम बंगाल यात्रा थी. उन्होंने सिलीगुड़ी में 4500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया और बीजेपी की एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने अपनी रैली से पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर जमकर निशाना साधा. 

इस महीने पिछली दो यात्राओं के दौरान पीएम मोदी दक्षिणी पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों जैसे कि हुगली, नादिया और उत्तरी 24 परगना पहुंचे थे, जहां टीएमसी की मजबूत पकड़ मानी जाती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी पश्चिमी बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *