पिता BSF, भाई नैवी में… उदयपुर लूट और हत्या के आरोपी CISF जवान को लेकर हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
Udaipur Murder And Loot News: उदयपुर में 21 मार्च को चौंका देने वाली वारदात हुई. जिसमें एक ज्वेलरी व्यापारी की दुकान ने घुस हत्या और फिर करीब एक करोड़ रुपए कीमत के जेवर की लूट हुई. इस मामले में सीआईएसएफ का जवान गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी के पिता बीएसएफ में थे और भाई नेवी में है. वहीं आरोपी सीआईएसएफ के जवान ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा भी किया. वारदात को अंजाम देने के पीछे क्या सच है वह सामने आया है.
भूपालपुरा थाना पुलिस की पूछताछ में आरोपी सीआईएसएफ के जवान विकास चौधरी ने बताया कि पिता बीएसएफ में तैनात थे जिनकी सेवानिवृति हो गई. वहीं छोटा भाई मर्चेंट नेवी में है. आगे बताया कि वर्ष 2017 ने सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था. इसके बाद वर्ष 2019 में शादी हुई और दो बच्चे भी हैं. दो तीन साल पहले ऑनलाइन गेमिंग और क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आया. उसे 20 लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया.
इसलिए दिया वारदात को अंजाम
इसमें आरोपी विशाल और संदीप जो साथ इस मामले में साथ उसमें से विशाल खुद लाखों रुपए मांगता था. इसी कर्ज को उतारने के चक्कर में यह लूट की प्लानिंग बनाई. दो तीन दिन तक रेकी की और फिर सॉफ्ट टारगेट नजर आते ही जैनाम ज्वैलर्स पर धावा बोला. आरोपी विकास कमांडो की ट्रेनिंग भी ले चुका है.
कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर उदयपुर कांग्रेस पार्टी ने विरोध जाहिर किया है. कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम का कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि 7 दिवस के अंदर घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तार किया जाए. सात दिन के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. दिनदहाड़े हुई इस घटना ने राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाया है.
यह हुई थी घटना
21 मार्च की शाम को शहर के आयड क्षेत्र में एक बदमाश ने स्कूटी सवार पर बंदूक तानी और तीन फायर करते हुए स्कूटी लूटी लेकिन वह भागता इससे पहले लोगों ने पकड़ धुनाई की. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. बाद ने सामने आया की यही आरोपी युवक और उसके दो साथी शहर के अशोक नगर मेन रोड स्थिति जैनम ज्वेलर्स शो रूम में लूट की वारदात हुई जिसमें शो रूम मालिक की हत्या की. आरोपी को थाने ले गई जहां पुलिस पर बंदूक तानी, पुलिस ने आरोपी के पैर पर गोली मार पकड़ा. सामने आया की वह सीआईएसएफ का जवान है और दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात था.
ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में विरोध के बाद भी RLP से हुआ गठबंधन? समझें क्या हैं इसके सियासी मायने