पिता हरिवंशराय बच्चन ने बेटे अमिताभ बच्चन के लिए लिखा था होली का ये गाना, 44 साल बाद भी आज तक नहीं हो पाया फ्लॉप

अमिताभ बच्चन के इस गाने के बिना अधूरा है होली का त्योहार
नई दिल्ली:
जल्द देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली का त्योहार बॉलीवुड फिल्मों और गानों के बिना एकदम अधूरा होता है. हर साल इस खास त्योहार के लिए गाने रिलीज होते हैं, जो काफी हिट होते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन का एक गाना ऐसा है जो होली के लिए त्योहार का सबसे खास गाना बन गया है. या यूं कह सकते हैं कि अमिताभ बच्चन के इस गाने के बिना होला का त्योहार अधूरा सा लगता है. हम बात करें रहे हैं बिग बी के सुपरहिट होली के गाने रंग बरसे भीगे चुनर वाली.
रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाने की दिलचस्प बात यह है कि इस गाने को अमिताभ बच्चन के पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन ने लिखा. जबकि गाने में बिग बी ने अपनी आवाज लगी है. रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाने को अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया है. यह गाना फिल्म सिलसिला का है. यह फिल्म साल 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ऐसे में रंग बरसे भीगे चुनर वाली को रिलीज हुए 44 साल हो चुके हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा के अलावा संजीव कुमार और जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थीं.
बात करें फिल्म सिलसिला की तो यह फिल्म साल 1981 में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह के फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि टीवी पर फिल्म सिलसिला को खूब पसंद किया गया था. खूबसूरत गानों, दिल को छू लेने वाले डायलॉग और बेहतर सीन्स के साथ फिल्म को बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया था. फिल्म के मेकर थे खुद यश चोपड़ा. जिनकी भरपूर कोशिशों के बावजूद रेखा और जया एक साथ काम करने को राजी हुई थीं. लेकिन उस दौर में फिल्म का जादू इंडिया में चल ही नहीं सका. यशराज बैनर के इस फिल्म को लोगों को ने सिरे से नकार दिया ताज्जुब की बात ये है कि जो फिल्म इंडिया में नहीं चल सकी थी उसे इंग्लैंड और अमेरिका के हिंदी सिने प्रेमियों ने खूब पसंद किया.