Sports

पार्टनर को थैंक यू कहने से बढ़ता हैप्पी हार्मोंस, रिश्ता होता है मजबूत, रिसर्च में आए चौंकाने वाले परिणाम


Benefits Of Saying Thank You: किसी भी इंसान के अंदर पॉजिटिविटी उसके नेचर से झलकती है. वह इंसान कैसा है उसके ग्रिटीट्यूड (gratitude) से अंदाजा लगाया जा सकता है. अगर कोई इंसान किसी से हंस बोल कर बातें कर रहा है, अपना ग्रिटीट्यूड उसे शो कर रहा है, तो वह इंसान पॉजिटिव नेचर वाला होता है और यह ग्रिटीट्यूड न सिर्फ दूसरों को पसंद आता है, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. जी हां, अपना ग्रिटीट्यूड शो करना या किसी को शुक्रिया या थैंक यू (thank you) कहना आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इससे हैप्पी हार्मोन इंक्रीज होते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

शुक्रिया कहने से मिलती है खुशी

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर डॉ रॉबर्ट वेल्डिंग के अनुसार जब कोई व्यक्ति हमारी खुशी की वजह बनें, तो उसकी अच्छाई को स्वीकार करते हुए प्यार भरे बोल बोलना ही ग्रिटीट्यूड होता है. थैंक यू कहना यूं तो बहुत साधारण लगता है, लेकिन इसके प्रभाव बहुत गहरे होते हैं. किसी भी अच्छी बात के लिए शुक्रिया कहना कृतज्ञता दिखाता है और हमारे फिजिकल और मेंटल वेल बीइंग की बुनियाद होता है. हार्वर्ड हैप्पीनेस स्टडी के अनुसार, किसी को थैंक यू कहने से आंतरिक खुशी मिलती है और सुनने वाले के मन में भी पॉजिटिव इंपैक्ट पैदा होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

थैंक यू कहने से दूसरों को से ज्यादा खुद को मिलता है फायदा

जब आप किसी को थैंक यू कहते हैं तो दूसरे पर तो इसका पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता ही है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. जी हां, जब आप किसी को थैंक यू कहते हैं तो इससे हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है. इससे आपका मूड फ्रेश होता है और आपके अंदर पॉजिटिविटी आती है. वहीं, जब आप खुश होते हैं तो मेंटल स्ट्रेस कम होता है, डिप्रेशन और तनाव की स्थिति भी नहीं होती है. इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी पाया गया है कि जब पार्टनर्स एक दूसरे को छोटी-छोटी बात के लिए थैंक यू कहते हैं तो इससे रिलेशनशिप मजबूत होता है और पार्टनर के बीच प्यार भी बढ़ता है. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *