Sports

पहले पति की हत्या, फिर खाते से पैसे निकालने की कोशिश… तो ऐसे खुली मेरठ मर्डर की मिस्ट्री




मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति को जिस तरह से पहले जान से मारा और बाद में उसके शव को छिपाने की कोशिश की, उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ पति के शव के 15 टुकड़े किए बल्कि उसकी हत्या को छिपाने के लिए शव को ड्रम में सीमेंट डालकर जमा भी दिया. ये खौफनाक कहानी मेरठ के सौरभ राजपूत की है. जो मर्चेंट नेवी में काम करता था. उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इस बार छुट्टी पर घर आने के बाद उसके साथ ऐसा कुछ होने वाला है. हालांकि, अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान मुस्कान जबकि उसके प्रेमी की पहचान साहिल के रूप में की है. 

पति की हत्या कर घूमने गए हिमाचल

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गई थी. इस दौरान उसने अपने आस -पड़ोस में ये बात फैला दी थी कि उसका पति पहले ही हिमाचल जा चुका है. पुलिस के अनुसार उसने ऐसा इसलिए किया था ताकि पुलिस या किसी और उसपर शक ना हो. लेकिन हिमाचल जाने से पहले उसने अपने पति के शव के कई टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया था. जिस ड्रम में मुस्कान ने अपने पति के शव को काटकर डाला था वो भी उसी के घर में मौजूद था. मुस्कान ने हिमाचल जाने से पहले उस कमरे में ताला लगा दिया था. ताकि उसकी गैर-मौजूदगी में कोई उसके कमरे में ना जा सके. 

सौरभ के एकाउंट से पैसे निकालने की भी की थी कोशिश

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी ने हिमाचल में कई दिन बिताए थे. इस दौरान जब उनके पैसे खत्म होने लगे तो उन्होंने सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार सौरभ के खाते में छह लाख रुपये थे. और इसकी जानकारी मुस्कान को थी. हालांकि, वह साहिल के साथ मिलकर वो पैसे निकालने में सफल नहीं हुई. 

सासु मां ने किया था पुलिस को फोन 

हिमाचल में रहते हुए जब मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के पैसे खत्म हो गए तो पहले उन्होंने सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की. लेकिन जब वो ऐसा नहीं कर पाए तो मुस्कान अपने मां के घर पहुंची. वहां उसने मां से कुछ पैसे मांगे लेकिन मां ने जब सौरभ के बारे में पूछा तो वह पहले तो चुप रही और बाद में उसकी हत्या की पूरी कहानी मां को बता दी. सौरभ की हत्या के बारे में सुनकर मुस्कान की मां हैरान हो गई. मुस्कान की मां ने आनन-फानन में पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी. 

पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाकर शव को ड्रम से निकाला गया बाहर 

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में जब पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी से सौरभ का शव कहां है, के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि शव उनके घर में एक ड्रम के अंदर है. इसके बाद पुलिस की टीम उन दोनों को लेकर मुस्कान के उस फ्लैट पर पहुंची. वहां घर की तलाशी ली गई और उस तलाशी के दौरान पुलिस को एक कमरे में ड्रम में सौरभ का शव मिल गया. लेकिन सीमेंट डाले जाने के कारण शव को बाहर निकाल पाना संभव नहीं हो पा रहा था. इस वजह से पुलिस ने उस ड्रम को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा. जहां कड़ी मशक्कत के बाद उस ड्रम से शव को बाहर निकाला गया. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *