‘पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं…’, प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदियों को देखकर क्या बोल गए CM नीतीश
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar News:</strong> बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं. तीसरे चरण की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री फिलहाल बेगूसराय में हैं. यहां उन्होंने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">सीएम नीतीश के बयान पर आरजेडी ने हमला बोला है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री के बयान को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि जब से नीतीश बीजेपी के साथ गए हैं गड़बड़ा गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले नीतीश कुमार?</strong><br />सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कहा कि पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं जी. अब कितना बढ़िया हो गया, सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं और बोलती कितना बढ़िया हैं. पहले नहीं बोल पाती थीं, बहुत अच्छा है. जहां भी जाते हैं जीविका दीदी का दर्शन करते हैं. मुख्यमंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी दे चुके हैं कुछ ऐसा ही बयान</strong><br />इससे पहले भी 5 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा था कि इन सबका चेहरा कितना बढ़िया दिख रहा है. ऐसा चेहरा किसा का देखते थे, अब कितना बढ़िया बोलती हैं. सीएम के बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने एक्स पर उनका वीडियो पोस्ट करते हुए निशाना साधा था.</p>
<p style="text-align: justify;">तेजस्वी ने लिखा कि 2005 से पहले किसी के पास चेहरा था? 2005 के बाद सब बढ़िया चेहरा तो हम ना लगवाए हैं जी. पहले कोई बोलती थी? उ तो हम ना सिखाए हैं जी. 2005 से पहले सृष्टि थी? उ तो हम पैदा किए है जी! जरा एक-एक बात याद रखना, क्या पता इ मोबाइलवा सारी दुनिया ना खत्म कर दें? महीनों बाद किचन कैबिनेट के अधिकारियों ने बोलना सिखाया, इतना रटाया फिर भी वही बोला जो बोलना था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="RJD की बैठक से पहले तेजप्रताप ने की सरकार गिराने की बात, खुद को बताया अगला CM! BJP ने घेरा" href="https://www.abplive.com/states/bihar/tej-pratap-yadav-called-himself-a-cm-contender-bjp-leader-arvind-singh-prabhakar-mishra-targeted-ann-2865370" target="_blank" rel="noopener">RJD की बैठक से पहले तेजप्रताप ने की सरकार गिराने की बात, खुद को बताया अगला CM! BJP ने घेरा</a></strong></p>
Source link