News

'पहले इस्तीफा दें राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा', EVM को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो BJP ने दी चुनौती



<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम को लेकर सियासत और तेज हो गई है. भाजपा ने शनिवार (30 नवंबर,2024) को ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को पहले इस्तीफा दे देना चाहिए. सबसे पहले तो राहुल गांधी को इस्तीफा दे देना चाहिए और ये घोषणा करनी चाहिए कि वे बैलेट पेपर वापस आने के बाद ही चुनाव लड़ेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता इस्तीफा दे देते हैं तो ये उनकी ओर से उठाए जा रहे मुद्दों को दर्शाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के आरोप खोखले शब्दों के अलावा और कुछ नहीं हैं. इतना ही नहीं भाटिया ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर अदालत जाने को भी कहा. साथ ही जोर देते हुए ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल के वर्षों में कई बार चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और इलेक्टोरल वोटिंग मशीनों की ईमानदारी पर चुनाव आयोग को क्लीन चिट दे दी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किताबों तक सीमित हो जाएगी कांग्रेस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भाजपा प्रवक्ता बोले, &ldquo;कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वे उसी चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए हैं, जिस पर विपक्षी पार्टी सवाल उठा रही है. यह एक "विडंबना" है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उसी दिन चुनावी प्रक्रिया और ईवीएम पर सवाल उठाए, जिस दिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद के रूप में शपथ ली. भाटिया ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही इतिहास की किताबों तक सीमित हो जाएगी."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र चुनाव के बाद कांग्रेस ने लगाए थे आरोप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने हाल ही में संपन्न <a title="महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a>ों में 288 सदस्यीय सदन में 233 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल की है. भाजपा ने अपने दम पर 132 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी शिवसेना (<a title="एकनाथ शिंदे" href="https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> गुट) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटें जीतीं. चुनाव के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अन्य शिकायतों के अलावा मतों की संख्या और डाले गए मतों की संख्या में असमानता का आरोप लगाया. शीर्ष चुनाव आयोग ने कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया और 3 दिसंबर को दावों पर विचार करने के लिए पार्टी प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/news/world/shyam-das-prabhu-arrested-in-bangladesh-after-chinmoy-krishna-das-iskcon-protests-2833736"> Bangladesh: चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी, ISKCON ने दी जानकारी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *