पश्चिम बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद! TMC विधायक ने दिया बयान तो मचा बवाल, जानें पूरा मामला
<p style="text-align: justify;"><strong>TMC MLA Humayun Kabir:</strong> अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस का विवाद खत्म हो चुका है. अब यहां पर <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> का निर्माण हो गया है. लेकिन राजनीती में अभी भी बाबरी मस्जिद मुद्दा खत्म नहीं हुआ है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने एक बड़ा बयान दिया है. </p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा है कि वो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नई बाबरी मस्जिद का निर्माण कराएंगे.अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हुमांयू कबीर लगातार चर्चा में बने रहते हैं. भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने कहा है कि बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराएंगे. ये इलाका मुस्लिम बाहुल है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>निर्माण के लिए देंगे 1 करोड़ रुपए </strong></p>
<p style="text-align: justify;">बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनाने के ऐलान करने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा है कि वो इस मस्जिद को बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए भी देंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है. इसकी नींव 6 दिसंबर 2025 को रखी जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बनाया जाएगा बाबरी मस्जिद ट्रस्ट </strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि बंगाल में मुस्लिम आबादी 30 प्रतिशत है. राज्य सरकार ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं और अधिकारों पर विशेष ध्यान दिया है. भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने बहरामपुर क्षेत्रों के मदरसा अध्यक्षों और सचिवों सहित 100 से अधिक सदस्यों वाली एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बनाने का भी ऐलान किया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुसलमानों से जुटाएंगे पैसे </strong></p>
<p style="text-align: justify;">हुमांयू कबीर ने कहा, "बेलडांगा में दो एकड़ में बनने जा रही मस्जिद के निर्माण की देखरेखबाबरी मस्जिद ट्रस्ट करेंगे. उन्होंने कहा इस निर्माण के लिए मुस्लिम सपोर्ट करेंगे और वो निर्माण के लिए धन भी जुटाएंगे. ट्रस्ट दान में आने वाले पैसों को देखेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस से TMC में आए हैं हुमायूं कबीर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हुमायूं कबीर तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. वो ममता बनर्जी के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं. टीएमसी में आने से पहले वो कांग्रेस में थे. उन्होंने 2011 में कांग्रेस के टिकट पर रेजिनगर विधानसभा सीट से अपना पहला चुनाव लड़ा था. हुमायूं कबीरके विवादित बयानों की वजह से टीएमसी को कई बार मुश्किल का सामना करना पड़ता है. TMC ने हाल में ही हुमायूं को उनके एक बयान के लिए नोटिस भी भेजा था. </p>
Source link