पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में आरोपी भारतीय शख्स के परिवार ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
Gurpatwant Singh Pannun Murder Plot: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कथित हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोपी निखिल गुप्ता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 52 साल के निखिल गुप्ता के परिवार का कहना है कि उन्हें चेक गणराज्य में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था. परिवार ने चेक अधिकारियों से मदद और हस्तक्षेप के लिए विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मांग की है.
परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है, “याचिकाकर्ता, एक कानून का पालन करने वाला भारतीय नागरिक है जो प्राग में एक विदेशी जेल में हिरासत में लिया गया है जहां उसके जीवन को गंभीर खतरा है.” खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू को मारने की साजिश में शामिल होने के आरोपी निखिल गुप्ता जून से चेक गणराज्य की जेल में बंद हैं.