News

'पट्टाभिषेक किया तो मुंडन क्यों नहीं', ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर तो भड़कीं किन्नर अखाड़े की हिमांगी सखी



<p style="text-align: justify;"><strong>Maha Kumbh 2025: </strong>प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में किन्नर अखाड़ा को लेकर विवाद बढ़ गया है. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने बॉलीवुड&nbsp;अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में शामिल किए जाने और उन्हें महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कड़ा विरोध जताया है.</p>
<p style="text-align: justify;">हिमांगी सखी मां ने कहा, "किन्नर अखाड़ा की स्थापना किन्नर समाज के लिए की गई थी. अब जब अखाड़े में महिलाओं को पद दिया जा रहा है, तो इसे किन्नर अखाड़ा कहना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर यह किन्नर अखाड़ा है और आपने महिलाओं को पद देना शुरू कर दिया है, तो अखाड़े का नाम बदल दीजिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनाए जाने पर सवाल</strong><br />उन्होंने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी के डी कंपनी से संबंध और ड्रग मामलों में उनका नाम आ चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हिमांगी सखी मां ने सवाल उठाया<br /></strong>हिमांगी सखी मां ने ममता कुलकर्णी की पृष्ठभूमि पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि ममता का डी कंपनी से संबंध और ड्रग मामलों में जेल जाना जगजाहिर है. बिना किसी धार्मिक शिक्षा के उन्हें महामंडलेश्वर के पद पर आसीन करना अखाड़े की साख को कमजोर करता है. उन्होंने पूछा, &ldquo;समाज को ऐसे ‘गुरु’ क्यों दिए जा रहे हैं?&rdquo; &ldquo;पट्टाभिषेक के दौरान मुंडन क्यों नहीं किया गया? क्या यह उचित है?&rdquo; &ldquo;क्या समाज को ऐसे ‘गुरु’ की जरूरत है?&rdquo; बिना शिक्षा के महामंडलेश्वर का पद देना अखाड़े के लिए अनुचित है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पब्लिसिटी स्टंट का आरोप</strong><br />हिमांगी सखी मां ने यह भी कहा कि ममता कुलकर्णी का अचानक महाकुंभ में आना और उनके वीडियो का वायरल होना सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है. उन्होंने आरोप लगाया कि अखाड़ा प्रचार के लिए कुछ भी कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>समाज में किन्नर अखाड़े की भूमिका पर सवाल</strong><br />हिमांगी सखी मां ने किन्नर अखाड़े से जुड़े विवादों की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे फैसले समाज के सामने अखाड़े की छवि को धूमिल कर सकते हैं. उन्होंने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के पीछे की सच्चाई और प्रक्रिया की जांच की मांग की.</p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/news/india/pm-modi-indonesian-president-prabowo-subianto-meet-maritime-security-defence-manufacturing-and-supply-2870270">आतंकवाद से समुद्री सुरक्षा तक, जानें PM मोदी के साथ इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की बैठक में कौन से बड़े फैसले हुए?</a></strong></p>
</div>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *