पटना में ‘छोटे सरकार’ की गोली मारकर हत्या, बेउर जेल से पेशी के लिए लाया गया था दानापुर कोर्ट
पटना: राजधानी पटना में दिनदहाड़े शुक्रवार (15 दिसंबर) को छोटे सरकार (Chhote Sarkar) नाम के एक अपराधी की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना दानापुर कोर्ट परिसर की है. कैदी छोटे सरकार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान कोर्ट परिसर में पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई.
मृतक की पहचान सिकंदरपुर बिहटा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि इस कैदी पर हत्या समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. बेउर जेल में कैदी बंद था. शुक्रवार की दोपहर की घटना है. इस पूरे मामले में सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि दो की संख्या में हमलावर थे. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके से चार खोखा बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें- Khagaria Murder Case: खगड़िया में हुई थी चौकीदार की हत्या, वजह के खुलासे के साथ 3 महिलाएं गिरफ्तार