पंजाब : भगवंत मान कैबिनेट का बुधवार को होगा विस्तार, 2 नए मंत्री होंगे शामिल
पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट का बुधवार को विस्तार होगा.भगवंत मान सरकार में 2 नए मंत्री शामिल होंगे. गुरमीत सिंह खुड्डियां और बलकार सिंह को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. गुरमीत सिंह ने मालवा क्षेत्र की लांबी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल को हराया था. वहीं, बलकार सिंह दोआबा क्षेत्र की करतारपुर सीट से विधायक हैं.
वहीं, कैबिनेट मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है. निज्जर माझा क्षेत्र की अमृतसर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं. एक अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मान ने स्थानीय निकाय मंत्री निज्जर का इस्तीफा राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के पास भेज दिया है.
भगवंत मान नीत सरकार ने बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंजाब के राज्यपाल से समय मांगा है. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे होगा.
भगवंत मान कैबिनेट में अभी मुख्यमंत्री सहित 15 मंत्री हैं.