Sports

धुंध और धुएं की मोटी चादर से ढका नजर आया दिल्ली और लाहौर, अंतरिक्ष से ली गई NASA की तस्वीर देख लोगों के उड़े होश



Pollution Delhi Lahor: दिल्ली की हवा दिनोंदिन ख़राब होती जा रही है, जिसके कारण लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से 9 नवंबर को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई. देखा जाए तो पिछले कुछ समय में लोगों में श्वसन और गले में संक्रमण के साथ-साथ आंखों में जलन के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. इन दिनों राजधानी में वायु प्रदूषण भयंकर समस्या बन चुकी हैं. सुबह-शाम की हल्की सर्द हवाओं के बीच धुंध की मोटी चादर पूरे शहर पर चढ़ी हुई है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल NASA की इन तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें दिल्ली और लाहौर पर मंडराता जहरीला धुंआ साफ दिखाई दे रहा है.

वायरल हो रही नासा की इन तस्वीरों में राजधानी दिल्ली के ऊपर धुएं और धुंध की चादर चढ़ी नजर आ रही है. यही कारण है कि, जिसकी वजह से शहर की हवा की क्वालिटी दिनोंदिन बेहद खराब होती जा रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) के सैटेलाइट से ली गई हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रही हैं और चर्चा का विषय बनी हुई हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, दिल्ली (उत्तरी भारत) और पाकिस्तान का लाहौर स्मॉग (धुएं) की मोटी चादर से ढका हुआ है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स भी हैरान हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि, इन तस्वीरों को नासा वर्ल्ड व्यू के पेज से लिया गया है. देखा जा सकता है कि, नासा की इस तस्वीर में पूर्वी पाकिस्तान (पंजाब प्रांत के लाहौर) और पूरे उत्तर भारत (राजधानी दिल्ली) को चिह्नित किया गया है. स्विस ग्रुप IQAir के मुताबिक, लाहौर का प्रदूषण इंडेक्स स्कोर पिछले हफ्ते 1165 था. इसी क्रम में नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में यह 350 के आसपास रहा. बता दें कि, 50 या उससे कम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अच्छा माना जाता है. इसका मतलब है कि प्रदूषण का खतरा कम है. X पर इन तस्वीरों को @SanSip नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *