Sports

धर्मेंद्र के लिए सिंगर राहुल वैद्य ने गाया ये दिल तुम बिन गाना, धरम पाजी भी लगे गुनगुनाने, वीडियो देख फैंस बोले- खूबसूरत पल




नई दिल्ली:

सुपरस्टार धर्मेंद्र जहां जाते हैं वहीं लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं. 81 साल के धरम पाजी हाल ही में कलर्स टीवी के लाफ्टर शेफ शो में पहुंचे. जहां उन्होंने ढेर सारी मस्ती की, जिसकी झलक वायरल वीडियो और तस्वीरों में देखने को मिली. इसी बीच एक वीडियो सिंगर और एक्टर राहुल वैद्य ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह सुपरस्टार के लिए 1968 में आई फिल्म इज्जत का गाना ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आगे धर्मेद्र इतने खुश हो जाते हैं कि खुद भी गुनगुनाने लगते हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में धर्मेंद्र ब्लैक पैंट और वाइट शर्ट में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. जबकि राहुल वैद्य उनके पास बैठकर गाना गाते दिख रहे हैं. वहीं आखिर में दोनों साथ में गाने को गाते हुए दिखते हैं. इस खूबसूरत वीडियो के साथ राहुल वैद्य ने एक प्यारा कैप्शन भी दिया है. 

उन्होंने लिखा, धरम जी के सामने उनका गाना गाना वाकई एक बहुत ही खास एहसास था. वह बहुत ही अच्छे और बहुत ही प्यारे हैं. लव यू सर! भगवान आपको आने वाले कई सालों तक बेहतरीन स्वास्थ्य प्रदान करें.  इस वीडियो को देखकर फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, आप किस्मत वाले हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, खूबसूरत पल. तीसरे यूजर ने लिखा, धरम जी का चेहरा देखिए. वह कितना एन्जॉय कर रहे हैं आपकी सिंगिंग को. 

बता दें, लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं गाना 1968 में आई इज्जत फिल्म का गाना है, जिसमें धर्मेंद्र के साथ तनुजा, महमूद और जॉन विस्की जैसे एक्टर्स नजर आए थे. 







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *