दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने दिखाई भाई-भाभी और भतीजे की झलक, शोएब इब्राहिम ने भी शेयर किया वीडियो
टीवी के पॉपुलर कपल में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं. लेकिन समय से पहले डिलीवरी होने के कारण बेटे को एनआईसीयू वार्ड में रखना पड़ा था. हालांकि कुछ दिनों बाद वह अस्पताल से घर लौट चुके हैं. इसी बीच दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने भाई और भाभी के साथ अपने न्यू बॉर्न भतीजे की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने ट्रोलर्स को भी एक वीडियो में जवाब दिया है.
सबा इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जो कि दीपिका कक्कड़ और उनके बेबी के वेलकम की तस्वीर है, जिसमें शोएब इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं. इस हैप्पी फैमिली फोटो के साथ सबा ने कैप्शन में लिखा, ”अल्हम्दुलिल्लाह और माशाअल्लाह हर चीज़ के लिए और आप सबकी दुआओं का भी शुक्रिया. आप सबकी दुआ से हमारे परिवार को खुशी मिली है. अल्लाह सबको भी ये ख़ुशी दिखाए. हर बेऔलाद को औलाद दे. और आगे भी ऐसे ही हमारे बच्चों को इसी तरह दुआ में याद रखें. धन्यवाद भाई और भाभी हम सबको इतनी बड़ी ख़ुशी देने के लिए.. और मुझे और सनी को बुआ और फूफा बनाने के लिए.”
<script
सबा के अलावा न्यू पापा बने शोएब इब्राहिम ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी जर्नी को दिखाया गया है. इसमें शोएब को वाइफ का ख्याल रखते हुए भी देखा जा सकता है. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ”सुभानल्लाह.” पोस्ट देखते ही फैंस ने भी अपनी दुआए कपल को देना शुरु कर दिया है.
<script
गौरतलब है कि सबा इब्राहिम हाल ही में ट्रोलिंग का सामना करती हुई नजर आई थीं, जिसके कारण वह यूट्यूब ब्लॉग के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए दिखी थीं.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर