दिल्ली : मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की ताबड़तोड़ फायरिंग में मौत, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शाहदरा
फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली का शाहदरा इलाका आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स ताबड़तोड़ फायरिंग में मौत हो गई है. शाहदरा के विश्वास नगर में 7-8 राउंड गोलियां चली हैं. दो बदमाशों ने जिस शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, उसका नाम सुनील जैन बताया जा रहा है. जिसके बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.
मॉर्निंग वॉक जाते वक्त मारी गोली
शाहदरा जिले के विश्वास नगर में आज सुबह तब दहशत का माहौल हो गया. जब सुनील जैन को दो नकाब पोश लोगों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है कि सुनील जैन रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए यमुना स्पोर्ट्स क्लब जाया करते थे. उनके साथ रोज के मॉर्निंग वॉक करने वाले साथी रोज की तरह घर वापस जा रहे थे. जब तभी 60 फुटा रोड पर दो अज्ञात लोग आते हैं और उनका नाम पूछते हैं और जैसे ही वह अपना नाम बताते हैं उनके पेट में गोलियां चला देते हैं. एक दूसरा व्यक्ति उनके सर पर बंदूक लगाकर फायर करता है जहां पर उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है.
8 से 9 राउंड फायरिंग
तकरीबन 8 से 9 राउंड फायर किए गए बताया जा रहा है कि सुनील जैन जी का बर्तन का कारोबार था और वह 60 फुटा रोड पर ही संजय जैन बरतन के नाम से उनकी दुकान थी. उनके साथी ने उन्हें तुरंत मैक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है उनका कहना है कि वह इतने सज्जन आदमी थे कि कभी किसी से तू करके भी बात नहीं करी थी ऐसे सज्जन को मार कर आखिर किसी को क्या मिला.
पुलिस ने क्या कुछ बताया
थाना फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली. जिसके बाद पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जहां सुनील जैन फायरिंग में घायल हो गए थे. वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे. उन्हें बताया गया कि एक एम/सी में आए दो व्यक्तियों ने उन्हें गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है. आगे की जांच जारी है.