दिल्ली में AAP के पिछड़ने पर केजरीवाल के पुराने सहयोगियों का रिएक्शन, किसने क्या कहा?
Delhi Election Result: दिल्ली के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग रहा है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. इस बीच अरविंद केजरीवाल के पुराने सहयोगियों के रिएक्शन सामने आए हैं. समाजसेवी अन्ना हजारे ने केजरीवाल को शराब को लेकर घेरा तो वहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक फोटो शेयर कर उन पर तंज कसा है.
अन्ना हजारे ने दिल्ली में शराब की दुकानों को लेकर कहा कि शराब की बात क्यों सामने आई क्योंकि उन्हें धन और दौलत चाहिए थी. इसी शराब के कारण वो बदनाम हो गए. इसी कारण लोगों को भी मौका मिला. अन्ना ने कहा कि मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए, विचार अच्छे होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्हें (AAP) यह समझ में नहीं आया. वे शराब और पैसे में उलझ गए. इससे अरविंद केजरीवाल छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं.
अन्ना हजारे ने कहा कि राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है. सच सच ही रहेगा. जब बैठक हुई तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं.
अन्ना के अलावा केजरीवाल की पुरानी सहयोगी स्वाति मालीवाल ने भी एक फोटो शेयर तंज कसा है. उन्होंने द्रौपदी के वस्त्र हरण की एक फोटो शेयर की है. दरअसल स्वाति कुछ महीने पहले केजरीवाल के आवास पर खुद के साथ मारपीट का आरोप लगाया था. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभल कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. उसके बाद से लगातार स्वाति, अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं.