Sports

दिल्‍ली में वोटिंग पर्सेंटेज क्‍या दे रहा संकेत, क्‍या BJP करेगी उलटफेर? 2 घंटों में 8.10 % वोटिंग



नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में शुरुआती 2 घंटों में वोटरों में जोश देखने को नहीं मिल रहा है. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 8.10 % वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्‍यादा 10.70 प्रतिशत मतदान नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली की सीटों में हुआ है. वहीं, नई दिल्‍ली जिले की सीटों पर वोटिंग के प्रति वोटरों में सबसे कम रुझान देखने को मिल रहा है. यहां शुरुआती 2 घंटों में 6.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. दिल्‍ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस बार दिल्‍ली में किसकी सरकार बनेगी. ये तो 8 फरवरी को पता चलेगा, जब मतगणना होगी, लेकिन वोटिंग परसेंट काफी कुछ संकेत दे रहा है. दिल्‍ली के कई इलाकों में वोटिंग प्रतिशत काफी ज्‍यादा देखने को मिल रहा है. वहीं, नई दिल्‍ली जैसे इलाकों में मतदान प्रतिशत काफी दर्ज किया जा रहा है.  

जिला मतदान प्रतिशत
सेंट्रल दिल्‍ली 6.67%
ईस्‍ट दिल्‍ली 8.21%
नई दिल्‍ली 6.51%
नॉर्थ दिल्‍ली 7.12%
उत्‍तर पूर्व दिल्‍ली 10.70%
उत्‍तर पश्चिम दिल्‍ली 7.66%
शाहदरा  8.92%
दक्षिण दिल्‍ली 8.43%
दक्षिण पूर्व दिल्‍ली 8.36
दक्षिण पश्चिम दिल्‍ली 9.34%
पूर्वी दिल्‍ली  6.76%

हॉट सीट्स पर कितना वोटिंग प्रतिशत

सीट मतदान प्रतिशत
नई दिल्‍ली 7.41%
कालकाजी 6.19%
जंगपुरा 7.33%
पटपड़गंज 8.70%

दिल्‍ली में पिछले चुनावों में कितना प्रतिशत मतदान 

दिल्‍ली में विधानसभा चुनावों में आमतौर पर ठीकठाक वोटिंग होती है. मतदान प्रतिशत आमतौर पर 60 प्रतिशत से ऊपर होता है. पिछले 2015 और 2020 के मतदान इसके गवाह रहे हैं. साल 2015 के चुनाव में दिल्‍ली में बंपर वोटिंग देखने को मिली थी, तब लगभग 67.47% मतदान हुआ था. इसके बाद दिल्‍ली में 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ घटा… ये 62.60 प्रतिशत रहा था. इस बार कुल कितना मतदान प्रतिशत दर्ज किया जाता है, इससे भी कई संकेत सामने आएंगे. हालांकि, दिल्‍ली में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार का दिन चुना है. आमतौर पर वीकेंड के दिन मतदान होने पर कुछ लोग वीकेंड मनाने के लिए घूमने निकल जाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में कब कितना मतदान प्रतिशत

चुनाव साल मतदान प्रतिशत
2020  62.60%
2015 67.47%
2013   66.02%
2008  57.60%
2003  53.42%
1998  48.99%
1993 61.75%

क्‍या कहता है वोटिंग प्रतिशत?

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनावों में काफी कुछ संकेत देता रहा है. पिछले 2 चुनावों की बात करें, तो आम आदमी पार्टी वोटिंग प्रतिशत में अव्‍वल रही है और दूसरी सभी पार्टियों को सीटों की गिनती में बेहद पीछे छोड़ती रही है. साल 2020 के चुनावों की बात करें, तो आम आदमी पार्टी को 53.6%, बीजेपी को 38.5 प्रतिशत और कांग्रेस को कांग्रेस को 4.3 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 60 से ज्‍यादा सीटें जीती थीं.  

साल 2015 विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत

पार्टी वोटिंग पर्सेंट
आम आदमी पार्टी 53.6 %
बीजेपी 38.5 %
कांग्रेस 4.3 %

साल 2015 विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत

पार्टी वोटिंग पर्सेंट
आम आदमी पार्टी 54.3 %
बीजेपी 32.2 %
कांग्रेस 9.7 %

 दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *