दिल्ली में छठ पर बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, स्कूलों की रहेगी छुट्टी
Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर सरकरी दफ्तरों और स्कूलों में छु्ट्टी रहेगी. सीएम आतिशी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी. मंगलवार (5 नवंबर) को उन्होंने फिर कहा कि 7 तारीख को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गयी है. सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि पूर्वांचली भाई-बहनों को पूजा करने के लिए अपने घर से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा.