Sports

दिल्ली के नेहरू प्लेस की ये लड़की बॉलीवुड में बनी सलमान खान की हीरोइन, हॉरर फिल्मों के लिए है फेमस…पहचाना क्या?




नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पढ़ाई किसी और चीज में की है लेकिन किस्मत उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ले आई. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो इतनी बड़ी एक्ट्रेस बन जाएंगी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है जो पहले सुरमॉडल बनीं, फिर एक्टिंग में आईं तो लाखों फैन्स के दिलों की धड़कन बन गईं. यही नहीं, इस एक्ट्रेस को उनकी शानदार हॉरर फिल्मो के लिए भी पहचाना जाता है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की. जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म की है और बॉलीवुड की कई शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्में उनके ही नाम दर्ज हैं. इन दिनों बिपाशा बसु ने फिल्मों से दूरी बना रखी है और वो बेटी की परवरिश में लगी हैं.

चूहे की सर्जरी करते हुए गई थीं बेहोश
बिपाशा बसु की किस्मत ने तब साथ दिया जब वो चूहे का डिसेक्शन करते समय बेहोश हो गई. इस तरह उसका मेडिकल प्रोफेशन में जाने का सपना टूट गया. 12वीं तक वह साइंस स्ट्रीम में रहीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने कॉमर्स में दाखिला ले लिया. कॉमर्स में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्लानिंग की, लेकिन जब वह सिर्फ 17 साल की थीं, तब वह सुपरमॉडल बन गईं.

दिल्ली में हुआ जन्म
बता दें कि बिपाशा बसु का जन्म दिल्ली में हुआ था. वो 8 साल की उम्र तक अपने परिवार के साथ दिल्ली के नेहरू प्लेस में रहीं. उसके बाद वो कोलकाता शिफ्ट हो गई थीं. बिपाशा तीन बहनों में से दूसरी हैं, उनकी परवरिश एक हिंदू बंगाली परिवार में हुई, वह हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली भाषाएं बहुत अच्छे से बोलती हैं. उनकी बहनों के नाम बिदिशा और बिजोयेता हैं.

अजनबी से किया डेब्यू
बिपाशा बसु ने एक्टिंग की दुनिया में फिल्म अजनबी से कदम रखा था. ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. उसके बाद उन्होंने राज, जिस्म, नो एंट्री, फिर हेरा फेरी, कॉर्पोरेट और धूम 2 जैसी फिल्मों में काम किया. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. उसके बाद बिपाशा ने कई फिल्मों में काम किया. बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की है. इस कपल की एक बेटी देवी है. देवी हाल ही में 2 साल की हुई है. बिपाशा सलमान खान के साथ नो एंट्री में नजर आई थीं.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *