Sports

दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजस्थान तक लू का सितम, जानें यूपी-बिहार के मौसम का हाल


दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में इस वक्त घरों के फैन से लेकर कूलर तक पूरा दम लगाकर घूम रहे हैं. वजह है लगातार बढ़ता गर्मी का सितम. सूरज की बढ़ती तपिश के साथ लोगों ने अपने छाते भी निकाल लिए है, दिन तो दिन अब तो रात में भी पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है. हालांकि सुबह 4 बजे के बाद जरूर थोड़ी ठंडक महसूस होती है. लेकिन दिन में 8 से 9 बजे ही ऐसी धूप होती है कि लोगों को पसीना आने लगता है. आने वाले दिनों में गर्मी और कहर ढहाएगी और ऊपर से लू के गर्म थपेड़ों की मार भी झेलनी होगी. 

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम गर्म रहेगा. वहीं इस दौरान अधिकतम तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.  इसके साथ ही IMD ने लू की चेतावनी जारी की है, इस दौरान हवा में नमी का स्तर कम रहेगा, और हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटा रह सकती है. लोगों को गर्मी से बचाव के लिए पानी पीने और दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

Latest and Breaking News on NDTV
  1. 22 अप्रैल: न्यूनतम तापमान 25°C, अधिकतम 40°C, मौसम साफ रहेगा.
  2. 23 अप्रैल: न्यूनतम तापमान 24°C, अधिकतम 40°C, मौसम साफ रहेगा.
  3. 24 अप्रैल: न्यूनतम तापमान 24°C, अधिकतम 41°C, मौसम साफ रहेगा.
  4. 25 अप्रैल: न्यूनतम तापमान 25°C, अधिकतम 41°C, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
  5. 26 अप्रैल: न्यूनतम तापमान 26°C, अधिकतम 41°C, मौसम साफ रहेगा.
  6. 27 अप्रैल: न्यूनतम तापमान 26°C, अधिकतम 40°C, मौसम साफ रहेगा.
     

कब किस राज्य में चलेगी लू

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को अगले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है. देश के कई हिस्सों में लू चलने की भविष्यवाणी की है. IMD के अनुसार, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 22-24 अप्रैल, राजस्थान और हरियाणा में 23-24 अप्रैल, और विदर्भ में 21-23 अप्रैल को अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. जिसके लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी करते हुए, IMD ने बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से बचने की सलाह दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्वोत्तर भारत में आज से भारी बारिश

हालांकि, पूर्वोत्तर भारत में मंगलवार से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है, जबकि पूर्वी भारत में अगले चार दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इससे पहले, 8 अप्रैल के आसपास गर्मी अपने चरम पर थी, जब पश्चिमी राजस्थान में पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. इसके बाद 9 से 12 अप्रैल और पिछले सप्ताह बारिश की पारा नीचे आ गया. रविवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ और गर्म रहेगा, इस दौरान अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वनहीं हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटा रहेगी. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान में भीषण गर्मी  का सितम

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जैसलमेर, बाड़मेर, और बीकानेर जैसे क्षेत्रों में गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने लू के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है, हालांकि पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *