Sports

दिलीप जोशी को तारक मेहता में जेठालाल का नहीं बल्कि एक और रोल हुआ था ऑफर, कर लेते तो इमेज होती बिल्कुल अलग




नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करते नजर आ रहे हैं. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. शो में जेठालाल के किरदार को सबसे ज्यादा मिला है. जेठालाल का किरदार निभाकर दिलीप जोशी फेमस हो गए.  दिलीप जोशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं इस किरदार के बाद से लोग उन्हें जेठालाल कहकर ही बुलाने लगे हैं. मगर दिलीप का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 50 रुपए से की थी. आज दिलीप जोशी के बर्थडे पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

मैंने प्यार किया से शुरू किया करियर

दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से की थी. इस फिल्म में उन्होंने रामू का किरदार निभाया था. सलमान खान के साथ दिलीप ने कई फिल्मों में काम किया है. सलमान ही नहीं शाहरुख के साथ भी उन्होंने काम किया. दिलीप जोशी ने सलमान खान के साथ फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में काम किया था.

1 साल रहे बेरोजगार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने के बाद दिलीप जोशी की किस्मत बिल्कुल बदल गई. उन्हें इतना फेम मिला जिसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो में आने से पहले 1 साल तक दिलीप जोशी के पास कोई काम नहीं था वो बेरोजगार थे.

चंपकलाल का रोल हुआ था ऑफर

दिलीप जोशी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले चंपकलाल का रोल ऑफर हुआ था. मगर जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें लगा वो जेठालाल का किरदार ज्यादा अच्छे से कर पाएंगे. उन्होंने मेकर्स को ये बात बताई और फिर जेठालाल के लिए ऑडिशन दिया. जेठालाल के किरदार में उन्होंने इतनी अच्छी एक्टिंग करी कि मेकर्स ने उन्हें रोल तुरंत दे दिया. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *