Sports

तौबा तौबा गाने के हुक स्टेप को कॉपी करना लड़के को पड़ा महंगा, फर्श पर पाउडर डालकर किया ऐसा डांस कि लोग बोले- सारा मूड खराब कर दिया


तौबा तौबा गाने के हुक स्टेप को कॉपी करना लड़के को पड़ा महंगा, फर्श पर पाउडर डालकर किया ऐसा डांस कि लोग बोले- सारा मूड खराब कर दिया

Tauba Tauba Reels: तौबा तौबा पर वायरल हुआ डांस वीडियो


नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा इन दिनों लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. जहां सोशल मीडिया यूजर्स गाने पर रील्स बनाते दिख रहे हैं तो वहीं फनी वीडियो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच मिर्जापुर एक्टर दिव्यांश द्विवेदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं और रिएक्शन देखने लग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, गिरा बहुत तेज. क्लिप में वह तौबा तौबा पर विक्की कौशल के हुक स्टेप को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिव्यांश ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. वहीं आगे वह फर्श पर पाउडर गिराते हैं, जिसके बाद वह गिरे हुए पाउडर में विक्की कौशल के तौबा तौबा हुक स्टेप पर कॉपी करते हुए नजर आते हैं. लेकिन जैसे ही वीडियो आगे बढ़ती है वह जोर से गिर जाते हैं. इस वीडियो को देख फैंस फनी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, उम्मीद क्या थी और क्या हो गया. दूसरे यूजर ने लिखा, भईया पाउडर एक्सपायर हो गया था ना. तीसरे यूजर ने लिखा, भाई तू इतना बड़ा कब हो गया. चौथे यूजर ने लिखा, मैं गिरा हुआ बंदा जमा नीच बलिए. पांचवे यूजर ने लिखा, मुझे लगा वह दमदार परफॉर्म करने वाले हैं. छठे यूजर ने लिखा, तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया. सातवें यूजर ने लिखा, भाई ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *