तीखा खाने के हैं शौकीन, तो जान लें लाल मिर्च खाने के नुकसान, इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए Red Chilli
Red Chilli Side Effects In Hindi: भारतीय लोगों की खाने की जब भी बात आती है तो तीखा और चटपटा खाने का जिक्र होता है. भारतीय लोगों को चटपटा और तीखा खाना पसंद होता है. भारतीय खाना और यहां के मसाले पूरी दुनिया में फेमस हैं. खाने में स्पाइस न हो तो वो खाना स्वाद में बिल्कुल सिंपल होता है और भारतीय इस तरह के खाने को खाना पसंद नहीं करते हैं. हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है मिर्च. मिर्च के बिना तो हम किसी भी खाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा लाल मिर्च का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. अगर आप लल मिर्च का ज्यादा सेवन करते हैं तो आपको कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं लाल मिर्च खाने से होने वाले नुकसान.
लाल मिर्च खाने के नुकसान- (Lal Mirch Khane Ke Nuksan)
1. पाचन-
अधिक लाल मिर्च खाने से पेट में जलन, एसिडिटी और अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- इन 7 लोगों को जरूर करना चाहिए सुबह खाली पेट टमाटर के जूस का सेवन
2. पेट दर्द-
अधिक मिर्च खाने से पेट में दर्द और गैस की समस्या हो सकती है. इसलिए सीमित मात्रा में ही मिर्च खाएं.
3. स्किन-
मिर्च को छूने के बाद आंखों या त्वचा पर लगाने से जलन हो सकती है. इसलिए जब भी मिर्च को छूए अच्छे से हाथ धो लें.
4. एलर्जी-
कुछ लोगों को लाल मिर्च से एलर्जी हो सकती है, जिससे स्किन पर चकत्ते, खुजली, या सांस लेने में समस्या हो सकती है.
5. मुंह की जलन-
ज्यादा लाल मिर्च खाने से मुंह में जलन और दर्द हो सकता है. इसलिए जितना खा सकते हैं उतना ही खाएं.
6. हार्ट-
कई हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार अत्यधिक मसालेदार खाने से हृदय की धड़कन तेज हो सकती है, जिससे हार्ट रोग का खतरा बढ़ सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)