‘ड्रोन, डिजिटल इंडिया कहां है…?’ महाकुंभ में जाम को लेकर संसद में बोले अखिलेश यादव
!['ड्रोन, डिजिटल इंडिया कहां है...?' महाकुंभ में जाम को लेकर संसद में बोले अखिलेश यादव 'ड्रोन, डिजिटल इंडिया कहां है...?' महाकुंभ में जाम को लेकर संसद में बोले अखिलेश यादव](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/p3m37ou8_yadav_625x300_11_February_25.jpg?resize=773%2C435&ssl=1)
ड्रोन कहां हैं, जो डिजिटल इंडिया की बात कही गई वो कहां है: लोकसभा में बोले अखिलेश यादव
नई दिल्ली:
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ की व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा. कन्नौज सांसद ने कहा कि महाकुंभ जो कि 144 साल बाद आया है, ये झूठा प्रचार किया गया. विकसित भारत की जो दूसरी तस्वीर देखी उसने न केवल हम लोगों को बल्कि सनातन धर्म के लोगों को तकलीफ पहुंचाई गई. लोग तकलीफ में रहे, परेशानी में रहे. ये पहली बार हुआ होगा कि लोग 300 किलोमीटर के जाम में फंस गए. न केवल एक बल्कि दो-दो मुख्यमंत्री इन्हें लगाने पड़े कि कैसे जाम रोका जाए. इसके साथ-साथ इन्हीं संगठन के लोगों को जब लगा कि वो व्यवस्था नहीं बना सकते तो इतने दिनों के बाद इनकी बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो मदद के लिए आएं. आप ट्रैफिक नहीं संभाला पाया. हर शहर में कहा गया कि कोई निकले नहीं, सब बॉर्डर सील हुए हैं.
अखिलेश ने कहा कि चांद पर पहुंचने का क्या फायदा जब जमीन की समस्या नहीं दिखती. वो ड्रोन कहां हैं, जो डिजिटल इंडिया की बात कही गई, वो कहां हैं.
ये बजट टारगेटेड बजट है
वहीं बजट पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये बजट टारगेटेड बजट है, ये बजट उन लोगों के लिए है, जो बहुत अमीर हैं, बड़े लोग हैं, उद्योगपति हैं, उनके लिए बनाया गया है. ये बजट उनके लिए बनाया गया है. मुझे इसमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का कोई रोडमैप नहीं दिखता.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में ‘महाजाम’ पर एक्शन में CM योगी, ट्रैफिक की कमान संभाल रहे 2 बड़े अफसरों की लगा दी क्लास