News

डोडा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 1 आतंकी घायल, एम-4 राइफल और 3 बैग बरामद


Encounter in Jammu and Kashmir Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार (14 अगस्त 2024) सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक आतंकवादी के घायल होने की खबर है. डोडा जिले के अस्सर इलाके में हुई इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान इलाके से एक एम4 राइफल और तीन बैग बरामद हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को जंगल में घायल आतंकी के खून के निशान मिले हैं. टीम इस घायल आतंकी और उसके साथियों की तलाश कर रही है. मुठभेड़ की जानकारी देते हुए भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ऑपरेशन अस्सर* विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पटनीटॉप के पास अस्सर के जंगल में भारतीय सेना और जेके पुलिस की ओर से एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.”

मंगलवार को आर्मी के सीनियर अफसर ने की समीक्षा

इससे पहले मंगलवार (13 अगस्त 2024) को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिंद्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर के चिनाब घाटी क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा की. सेना की उत्तरी कमान ने एक्स पर पोस्ट किया कि लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने डोडा और किश्तवाड़ में आतंकवाद रोधी डेल्टा फोर्स के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और सभी रैंकों से अभियान की उच्च गति बनाए रखने, चल रहे और आगामी कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

डोडा में जून से लेकर अब तक 6 से ज्यादा हमले हुए

बता दें कि जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले के ऊंचे इलाकों में 12 जून से लेकर अब तक अलग-अलग जगहों पर आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें एक कैप्टन और तीन विदेशी आतंकवादियों सहित चार सैनिक मारे गए और कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. 11 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के नौनट्टा और नागसेनी पेयास में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी.

ये भी पढ़ें

Ram Rahim Release: क्या हरियाणा चुनाव के लिए ही जेल से बाहर आया राम रहीम? जानें क्यों उठ रहा ये सवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *