डिजिटल अरेस्ट पर एक्शन में केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय ने बनाई हाई लेवल कमिटी
देश में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है. मंत्रालय ने इस कड़ी में एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है. यह कमिटी डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच करने वाली संबंधित एजेंसी या पुलिस की जांच की मॉनिटरिंग करेगी. स्पेशल सेक्रेटरी इंटरनल सिक्योरिटी इस समिति के प्रमुख होंगे. बता दें कि डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ प्रधानमंत्री ने मन की बात में बोला था.