Sports

डांस फ्लोर पर बहू ने सास को बुलाकर किया ऐसा काम, देख दंग रह गए लोग, अब धड़ाके से वायरल हो रहा वीडियो



हर घर में सास-बहू की लड़ाई आम हो चुकी है. कई मामलों में बहू, सास की वजह से पति संग घर छोड़कर चली जाती हैं, तो कई ऐसे भी मामले हैं, जिसमें बहुएं अपनी सास को ही घर से बाहर निकाल देती हैं. सास-बहू-ननद से जुड़े ऐसे कई मामले सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. इनमें अब कौन सही है कौन गलत….यह तो सास और बहुएं ही जानें, लेकिन हम जो दिखाने जा रहे हैं, उससे सास-बहू के इस पेचीदा रिश्ते में बहुत मिठास पैदा हो सकती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला अपनी मां और सास को लेकर इतनी सराहनीय बातें बोल रही हैं कि अगर हर शादीशुदा महिलाएं इन बातों पर अमल कर लें तो उनके घर में कभी भी कलेश ना हो.

नहीं देखी होगी सास-बहू की ऐसी जोड़ी (Daughter In law and Mother In Law Video)

इस वीडियो में डांस फ्लोर पर एक महिला को यह कहते हुए देखा जा रहा है कि, मां ने गोद में उठाया, रोते हुए ससुराल गई, तो सास ने गले से लगाया, मां ने जीवन दिया, तो सास ने जीवनसाथी दिया, मां ने चलना-उठना-बैठना सिखाया तो सास ने समाज में उठना-बैठना सिखाया, मां ने घर के काम सिखाए तो सास ने घर चलाना सिखाया, मां ने कोमल कली की तरह पाला तो सास ने विशाल वृक्ष जैसा बनाया, मां सुख में जीना सिखाया, तो सास ने दुख में भी जीना सिखलाया, मां ईश्वर के समान है तो सास गुरु के समान है’. इसके बाद डीजे फ्लोर पर एक गाना बजता है और बहू अपनी सास के साथ डांस करना शुरू कर देती हैं. अब लोग इस सास-बहू की जोड़ी पर क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं आइए देखते हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों को भाया सास-बहू का प्यार  ( Daughter In law Viral Video)

सास-बहू की इस जोड़ी पर एक ने लिखा है, नजर ना लगे’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘वीडियो में तो बहुत अच्छा लगा दीदी की सास मां के समान है, पर हमेशा सास को मां का सम्मान जरूर देना’. तीसरे यूजर ने लिखा है, आप दोनों का यह प्यार हमेशा से ऐसा ही बना रहे’. चौथा यूजर लिखता है, हर घर की सास-बहू को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए’. एक और यूजर लिखता है, आप बहुत लकी हैं जो आपको ऐसी सास मिली है’. सास-बहू के प्यार वाले इस वीडियो पर लोगों के लाइक की झड़ी लग चुकी हैं.

ये भी देखेंः- आसमान से हुई नोटों की बारिश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *